गोपालगंज बाढ़ ग्रसित गाँव में कार्य कर रहे हैं समाज सेवी पर कुछ नजर डालें

बाढ़ पीड़ित सहायता ग्रुप – Team manjhagarh
मांझागढ़ के इस whatsapp ग्रुप ने बाढ़ ग्रसित गाँव में सूखा भोजन 700 से ज्यादा लोगो तक पहुँचाया, इस टीम का नेतृत्व राजन कुमार पांडेय व उनके सहयोगी
- संजीत सोनी , पुरानी बाजार 2. आपन गोपालगंज सिवान फेसबुक पेज 3. एहसान खान जी 4.विकास सोनी जी , 5. सरोज भाई , 6.विकास तिवारी जी ,
7.पिंटू पटेल ,8.उपेन्द्र कुमार जी वार्ड सदस्य आलापुर
9.फैजान खान दानापुर – 10.अविनाश जी , रेखा इंडेन भैसहिं – 11. नियामुल हक जी ,के साथ 200 लोगो की टीम है इस कार्य मे लगीं है इसी टीम के सदस्य ,सिंह मेडिकल,यादवपूर रोड, गोपालगंज अनुरंजन राय के द्वारा ये निःस्वार्थ सेवा जर”नर सेवा नारायण सेवा” मिशन के तहत, बाढ़ राहत में मिर्ज़ापुर के तुरहा टोली , आज आंधी बारिश और आँधी के मध्य, हमने युवा साथियों के सहयोग से 100 से ज्यादा बाढ़ ग्रस्त परिवारों को जांच कर , निशुल्क दवाईया दी, जरूरी सामग्री और मेडिकल किट्स भी दी गयी। उनका कहना था कि
बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों के कष्ट में हम हर सम्भव मदद युही युवा साथियों के सहयोग से करते रहेंगे,वही एक और व्हटाप्प ग्रुप ग़रीब_सेवा_मंच_गोपालगंज द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का दूसरे चरण वितरण:किया गया

कोरोना के प्रकोप के साथ बाढ़ की दोहरी मार के बीच आज दूसरी बार संस्था ग़रीब सेवा मंच द्वारा गोपालगंज ज़िला, बरौली प्रखंड के कुटलीपुर एवं देवापुर पंचमी टोला गाँव में बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य एवं पेय पदार्थों का वितरण किया गया। पीने का पानी बोतल, बिस्कुट, और कपड़ा और बच्चों के लिए दूध एवं पावरोटी वितरण किया गया आज के राहत कार्य में टीम द्वारा आज भी 500 लोगों को मदद किया गया आर्थिक सह्युग अनस सलाम द्वारा किया गया । मौके पर निम्न सदस्य मौजूद रहे:
मौके पर मैं खुद अनस सलाम,सुनील यादव,रंजीत कुमार, शम्स तबरेज़,समशेर सेम,मोहम्मद सहजाद,साहेबजाड़ अहमद,अरमान अली,इरशाद सिद्दीकी, मोहम्मद करीम,अरमान अहमद औऱ भी साथी मौजूद रहें

वही बात करे बरौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लडौली पंचायत के दंगसी ,भीखमपुर व अन्य बाढ़ गांवों में बसपा नेताओं के द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया जिसमें मुख्य रूप से बसपा के बिहार प्रदेश प्रभारी कुणाल किशोर विवेक जी बसपा जिला अध्यक्ष महेश राम विधानसभा अध्यक्ष ,जीत बहादुर राम मुकेश राज इत्यादि पार्टी के नेता एवं अनेकों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में भावी विधायक प्रत्याशी बरौली शाहआलम के साथ बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया,
सिवान जिले से खाद्य सामग्री के साथ आये युवा
सिवान बढहरिया ,बाढ़ पीड़ितों के बीच जान जोखिम में डाल राहत सामग्री पहुंचा रहे बाजार इलेवन फुटबॉल टीम छक्का टोला के सदस्य।

फुटबॉल टीम छक्का टोला ने नाव पर सवार होकर दो नदियों के बीच में टापू में तब्दील गांव पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों के बीच चुरा, चीनी एवं बिस्किट, मोमबती व माचिस तथा पॉलीथिन सीट का वितरण किया
सैफ सिवानी ने कहा कि जिला प्रशासन, आपदा विभाग और राज्य सरकार से मांग किया है कि अभिलंब बाढ़ पीड़ितों को मदद किया जाय।कहा कि एक तरफ लोग महामारी करोना से जूझ रही है वहीं दूसरी ओर बाढ़ की मार भी शुरू हो गई है। बाजार इलेवन फुटबॉल टीम छक्का टोला की ओर से हज़ारों परिवारों के बीच 4 दिन से राहत किट का वितरण किया जा रहा है। राहत किट पाकर बाढ़ पीड़ित परिवारों के चेहरे खिल उठे। मौके पर संस्था के सचिव सैफ सिवानी, तौसीफ अख्तर, मोहम्मद अरमान , फरमान दिलशाद के .डी . मुस्लिम अजहर हुसैन आदि थे।
फेसबुक लाइव के जरिये राहत सामग्री बांटते व समस्या दिखाते दिखे ।सिवान के बेलसार गाँव निवाशी इरफान बिहारी है