गोपालगंज जिले के उचकागाँव प्रखंड के नवादा परसौनी निवासी अफशर अली को अज्ञात अपराधी,ने बुला कर गोली मार दी। बताया जाता है नवादा परसौनी मुखिया रह चुके करीम मिया के भतीजा अपने पत्नी के साथ होस्पिट इलाज कराने गया था।उसी दौरान उसके पास फुन आया ।अपने पत्नी को बोल कर जाता है कि कोई मुझे बुला रहा है मैं थोड़े देर में आता हूं।जब तक दवा ले लो,मैं गया उससे मिल कर तुरन्त आ रहा हु।जादोपुर पुर रोड से,जब कि पत्नी बंजारी निजी अस्पताल में इलाज के लिये आई थी। जाने के बाद पत्ती नही लौटा। बताया जाता है बताया जाता है कि अफशर अली हुनडी का काम भी करते थे

बताया जाता है अफशर अली को बुला कर जादोपुर-मंगलपुर महासेतु पुल के नीचे गोली मार दी गई। गोली की आवाज़ सुन कर ग्रामीण इकठा हुई और पुलिस को सूचना दी।जब तक अज्ञात अपराधी भाग चुके थे। नवादा परसौनी निवाशी पूर्व मुखिया के भतीजा अफशर अली की बाइक हेलमेट और मोबाइल पुल पर खड़ी थी। जानकारी मिलते ही नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार,एसडीपीओ नरेश पासवान, , मीरगंज थानाध्यक्ष उचकागांव थानाध्यक्ष किरण शंकर ,शशि रंजन कुमार, सहित कई थानों की पुलिस सदर अस्पताल में पहुंच गई। गोली लगने का पता चलते ही पूरा गाव सदर अस्पताल पहुँच हंगामा करने लगे,अपराधी को गिरफ्तारी को ले कर।जिसमे आम जनता व पुलिस के साथ थोड़ा धक्का मुक्का हुवा। पता लगते ही पूर्व विधायक गोपालगंज, प्रदेश महासचिव सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजद
रेयाजुल हक उर्फ राजू भाई सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंच घटना की विस्तृत जानकारी लिया एवं इस दुःख की घड़ी में परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही प्रशासन से बातचीत कर के मांग किया कि अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की जाए। साथ ही में उन्हों ने सदर अस्पताल पहुच कर मृतक युवक की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाने के बाद परिजन का ढाढ़स बढ़ाये एंव प्रसाशन से 24 घण्टे के अंदर अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु मांग किये!