बिहार चुनाव में बड़ा फेर बदल,चिराग पासवान,पप्पू यादव ने की मुलाकात

बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ नया होने का संकेत मिल रहे है।जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष श्री पप्पू यादव व लोजपा नेता श्री चिराग पासवान के साथ गुप चुप तरीके के मिलकर हुई चार घंटे बात,माना जाता है बिहार चुनाव में फेर बदल हो सकती है।जहाँ तक राजनीति पाटी अशर चुनाव के समय दिखते है और नई समीकरण बनाते है।ठीक उसी प्रकार गठबंधन महागठबंधन के बाद ये कर्यास लगाए जाते है कि तीसरा विकल्प छोटे छोटे पाटी मिलकर बिहार चुनाव में एक साथ आ सकती है।

लोजपा नेता श्री चिराग पासवान कुछ दिन से बिहार सरकार पर तीखी वार कर रहे है। बाढ़ कोरोना संक्रमण व बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर खुल कर बिहार सरकार का अलोचला कर रहै है उन्हों ने एन डी ए के अपना समर्थन वापस लेने की भी बात कर दी है।इससे अंदाज हो जाता है कि कुछ राजनीति रोटी सेकना है।श्री चिराग पासवान अपने पार्टी नेता व छोटे छोटे कार्यकता को ये निर्देश दिए है कि बिहार सरकार के खिलाफ कोरोना संक्रमण बाढ़ जैसे नाकामी पर अभियान चला कर आवाज़ उठाये।

श्री पप्पू यादव ने पोस्ट शेयर किया है पर दोनो नेता में कोई सामने आ कर इस मुद्दे पर नही बोला है पटना में भी श्री चिराग पासवान पहचे और अपने पाटी के साथ मीटिंग किये। जिसमे उनके पार्टी के सांसद बिधायक समेत कई नेता शामिल थे। बिहार विधानसभा चुनाव में बडे निर्णय लेने की बात सूत्रों दौरा मिल रही है। पूर्व सांसद श्री पप्पू यादव के साथ मिल कर तीसरा विकल्प दिख रहा है। जिसमे सपा बसपा समेत छोटे छोटे पार्टी शामिल हो सकती है हम आपको बताते चले कि लोजपा अध्यक्ष कई बार बिहार के पूरे सीट पर अकेले चुनाव लड़ने के लिये बोल चुकी है। पिछले दिनों से बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पर हमला कर रहे है पासवान। इस हमला को ले कर जदयू पार्टी के नेता श्री लालन सिंह ने कुछ दिन पहले पासवान पे कटाक्ष करते हुये बोले थे चिराग पासवान जिस डाली पर बैठे है उसे ही काट रहै है।