गोपालगंज तिरबिरवां पंचायत में सड़क की दुर्दशा को लेकर यहां के लोगों के द्वारा लगातार कई बार विभाग को लिखित आवेदन तथा आंदोलन करना पड़ा है वह आंदोलन अब रंग ले आया है। अब यह सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। निर्माण में लगे कर्मी अपने पूरे लाव लश्कर के साथ पूरे दिन कार्य में लगे रहे। कार्य स्जीथल पर गुणवत्ता जांच के लिए अभियंता भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि किए गए कार्य क्षेत्र से नमूना संग्रह कर जांच के लिए लैब में ले जाया जा रहा है। वैसे पिछले अनुभवों के आधार पर बताया कि प्रथम निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता पूर्ण है। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद तिरबिरवां पंचायत वासियों के बीच खुशी की लहर देखी गई। आंदोलन के नेतृत्वकर्ता युवा सामाजिक कार्यकर्ता इरफान अली गुड्डू ने बताया कि इस सड़क को लेकर काफी परेशानी थी हम सभी पंचयतवासीयो को कई बार इसको लेकर विभाग का चक्कर लगाना पड़ा तो कई दर्जन बार विभाग के जेई को कॉल करके अपील करना पड़ा पर हम खुशी हैं कि यह रोड बन रहा है अब आम जनता को कोई तकलीफ नही होगी ।