डाइनेमिक स्टडी सेंटर के तरफ से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 500 से अधिक लोगों ने कराई स्वास्थ्य की जांच

सिवान जिले बड़हरिया प्रखंड के सुरहियां गांव में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में डाइनेमिक स्टडी सेंटर की ओर। से रविवार 14 मार्च 2021 को बड़हरिया में नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 500 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। शिविर का उद्घाटन गरीब हॉस्पिटल के डॉक्टर असरफ अली ने फीता काटकर किया। इस दौरान शिविर में मुफ्त दवाइयों के साथ शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच भी की गई। इसके अलावा अन्य सामान्य बीमारियों से पीड़ित लोगों ने जांच करा कर दवाएं लीं।
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ, आसिफ़-र-अक़बर डॉ, असरफ अली,डॉ, सरफ़राज़, डॉ, प्रेम प्रकाश, डॉ, नुरूलहक, डॉ प्रियंका कुमारी ने रोगियों की जांच की। डाइनेमिक स्टडी सेंटर के डाइरेक्ट शाहिद नूर सर ने कहा कि अभी हम अपने पंचायत में कैम्प लगाया है। जरूरत पड़ने पर हम इसको आगे भी बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा, कैंप के बाहर लंबी कतारें लगी थी इसको देखते हुए सोशल डिस्टनसिंग और अन्य नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया गया। रविवार यानी 14 मार्च को ये कैंप लगाया गया था जिसमें लोगों द्वारा एक अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।