गोपालगंज: कुख्यात अपराधी अभिमन्यु हथियार व 15 स्मैक के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार
गोपालगंज से एक बड़ी खबर आ रही है फुलवरिया के चमारी पर्ट्टी गांव में ही अपने साथियों के साथ अभिमन्यु उर्फ मुन्ना तिवारी घटना को अंजाम देने का प्लान बना रहा था, गुप्त सूचना के आधार पर हथुआ एसडीपीओ सदर एसडीपीओ के साथ पुलिस पदाधिकारी एवमं एसटीएफ के टीम मिल कर छापामारी सुरु की। छापामारी के दौरान कुख्यात अभिमन्यु उर्फ मुन्ना तिवारी
अपराधियों की ओर से पुलिस के तरफ फायरिंग कर दी।
हालांकि अपराधियो के तरफ से की गई फायरिंग से पुलिस बल पर कोई क्षति घायल नही हुवा। कुख्यात अपराधी थाना क्षेत्र मीरगंज के नयागांव तुलसिया गांव के स्व. वशिष्ठ तिवारी का पुत्र अभिमन्यु तिवारी उर्फ मन्नू तिवारी है।
हम आपको बताते चले मुन्ना तिवारी के ऊपर कई चर्चित हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगा है। गोपालगंज जिले के कुचायकोट बिधान सभा के बिधायक अमरेन्द्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के रिश्तेदार
शंभू मिश्रा और मुन्ना तिवारी को दिन में ही अपराधियो ने गोली से हत्या कर दी गई थी। जिसका मुख्य साजिशकर्ता अभिमन्यु उर्फ मन्नू तिवारी ही था।गोपालगंज एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि,छापा
मारी में अभिमन्यु उर्फ मुन्ना तिवारी के पास से 15 स्मैक,एक राइफल,एक देशी कट्टा,एक देशी पिस्तौल,जिंदा 7 कार्टुसभी बरामद किया गया
सूचना ये भी आ रही है कि कुचायकोट बिधायक श्री पप्पू पांडेय के हत्या का साजिश भी रचा जा रहा था,जब कि बीते दिन उनके रिसतेदार की हत्या हो चुकी है। पुलिस सूत्रों से ये खबर मिली है।ये छापामारी बुधवार के रात की गई ।पूछ तास होने के बाद बिहार बिधानसभा चुनाव के समय जदयू विधायक पप्पू पांडेय की हत्या का साजिश भी बना चुका था अपराधी। आज गुरुवार को प्रेस कोकॉन्फ्रेंस कर गोपालगंज एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया।
हम आपको बताते चले इसके ऊपर कई मामले में रंगदारी मांगने,लूट हत्या जैसे गंभीर आरोप अभिमन्यु उर्फ मुन्ना तिवारी पर लगा है। 24 मई को जदयू विधायक के फुफेरे हो हत्या अभिमन्यु उर्फ मुन्ना तिवारी स्वीकार लिया है,वही एक और कटेया बभनी गाँव निवाशी शंभु मिश्रा जो एक ठीकेदार व पप्पू पांडेय के करीबी थे उन्हें भी 9 मई को की गई हत्या मुन्ना तिवारी ने काबुल किया है।